10 Best Video Editing App for Android Phones- Hindi || yashmixtip
Video Editing App- Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कुछ Best Video Editor Apps के बारे में जिनसे आप अपने Smart Phone से Video Editing कर सकेंगे और अपनी Video को बहुत ही अच्छा look दे सकेंगे।
10 Best Video Editing Apps for Android Phones
हम सबसे पहले बात कर लेते हैं कि Video Editing Apps Free होते हैं या नहीं तो ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं है कि सभी Android Apps आपको Free में Available हों लेकिन आप Free में उन्हें Download और Install कर सकते हैं लेकिन जब आप उनसे Video Edit करके Download करेंगे तो आपको एक Watermark मिल जाएगा आपकी Video में जिससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
क्योंकि किसी भी चीज को बेहतर बनाने के लिए सही Content की जरुरत होती है ना की Watermark Free Video की तो आप Paid Android Apps को Free में Use करें और अपनी Videos को Edit करें जिससे आपको एक Base बनाने का काम तो वह Software कर देगा फिर जब पैसे आने लगें तो आप Paid Apps Use कर लीजिये।
क्योंकि अगर आप New है तो हम आपको यही Suggest करेंगे कि आप Paid चीजों के पीछे ना भागे ज्यादातर चीजें आपको Free में available हो जाती है आप उन्हें Use करें और अपनी Online Earning को Increase करें।
1- Power Director (Video Editing App)
Video Editing करने के लिए Power Director सबसे Popular Android App है और आज ज्यादातर लोग जो की YouTube पर Work करते हैं वह Power Director का ही Use करते हैं। Power Director पर आप Video को Trim, Crop & Reorder कर सकते हैं जिससे आप अपने मर्जी से अपनी Video को अच्छी तरह से Adjust कर सकते हैं इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects मिल जाते हैं जिससे की आप अपनी Videos में Effects का भी Use कर सकते हैं।
Power Director एक Paid Android App है लेकिन आप इसे Free में भी Use कर सकते हैं लेकिन अगर आप Paid Version Use करते हैं तो आपको बहुत सारे Extra Features भी मिल जाते हैं। Free Version को लेने पर उतने Options नहीं मिलते पर आपके काम के सभी Options मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी Video को बेहतर तरीके से Edit कर सकते हैं।
2- Action Director Video Editor (Video Editing App)
Action Director Video Editor एक Video Editing Software है और अब यह Android App में भी Available है। इस App से आप Video Clip को आसानी से Drag & Drop कर सकते हैं और उन्हें अपने According Edit करके Render कर सकते हैं।
जब आप Action Director Video Editor App को Use करते हैं तो आपको Different Facilities मिलती है जैसे : Add your Music on Video, Trim or Cut Video, Enter Text और Slow Motion Effect भी आप अपनी Video पर Apply कर सकते हैं जिससे आपकी Video को एक Classic Look मिल जाता है।
3- FilmoraGo- Free Video Editor (Video Editing App)
Filmora Video Editing के लिए सबसे Popular Software है और ज्यादातर YouTuber Filmora का Use करते हैं और अब FilmoraGo Android App पर भी Available है जो की बिलकुल Free है आप FilmoraGo को Download करने के लिए निचे दिए गए Icon पर Click करें।
जब आप FilmoraGo का Use करते हैं तो आप अपनी Videos को आसानी से Trim or Cut कर सकते हैं, Music Add कर सकते हैं, Transition Add कर सकते हैं और बहुत कुछ है जो की आप अपनी Videos पर कर सकते हैं।
4- Free Video Editor (Video Editing App)
जैसा की नाम से ही पता चलता है कि यह Free Video Editing App है जिससे आप अपनी Video को Cut, Trim, और Music को Music को Add कर सकते है और इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects मिल जाते हैं आप Video पर Emoji और Text भी Add कर सकते हैं।
5- Funimate Video Effects Editor (Video Editing App)
Funimate बिलकुल ही Free Video Editor App है जो की बहुत ही ज्यादा Popular है लेकिन इस App से आप सिर्फ Images या Videos पर Music Add कर के उन्हें बेहतर बना सकते हैं और अगर आप इस App से Serious Video Editing करना चाहते हैं तो यह App आपके लिए नहीं है।
इस App पर आपको बहुत सारे Effects मिल जाते हैं जिन्हे आप Download करके अपनी Video पर Use कर सकते हैं लेकिन अगर आप Professional Videos Edit करना चाहते हैं तो यह App आपके लिए कुछ ख़ास नहीं है।
हमने इस App को सिर्फ Effects और Normal Use के Purpose से इस List में Add किया है।
6- Kine Master (Video Editing App)
Kine Master एक बहुत ही Popular और Useful Video Editing App है जिसमें आपको Audio, Video और Images को Timeline पर Import करने के लिए अलग-अलग Layers मिल जाती हैं जिससे आप अपनी Video को बहुत ही अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं।
आप Kine Master पर Green Effect Function का भी Use कर सकते हैं जो की ज्यादातर Video Editing Android Apps पर Available नहीं होता है। इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects, Transactions मिल जाते हैं यह Desktop Computer पर Available Softwares की तरह Powerful नहीं होता है लेकिन आप ज्यादातर चीजों को इस App से कर सकते हैं।
Free में Use करने पर आपको Limited Features ही मिलते हैं लेकिन अगर आप $4.99 / Month Pay करते हैं तो आपको बहुत सारे Features मिल जाते हैं जो की आपकी Video Editing को आसान बना देते हैं।
7- Movie Maker Filmmaker (Video Editing App)
Movie Maker Filmmaker Android App अभी तक का सबसे Best Video Editing Apps है क्योंकि इस App से आप video को आसानी से Trim, Crop और Reorder कर सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ आप Video Effects की Variety Available है जिससे आप अपनी Video को ज्यादा Effective बना सकते हैं और साथ ही इस App को Use करने पर आप Custom Filters को भी Create कर सकते हैं।
यह Android App अपने कुछ Bug Issues की वजह से ज्यादा Use नहीं किया जाता है लेकिन यह एक बेहतर Video Editing Android App है जिसे आप आसानी से Use कर सकते हैं। Movie Maker Fimmaker Android App बिलकुल Free है और आप Free में इस App को Download और Use कर सकते हैं।
8- Quik (Video Editing App)
Quik एक New Generation Video Editing App है जहाँ आप 50 से अधिक Photos और Videos को Use करके editing कर सकते हैं इस App में वह सब कुछ है जो कि एक Video Editing App में होना चाहिए आप आसानी से अपनी Video को Trim, Crop और Musics Add कर सकते हैं।
इस App पर आपको बहुत सारे Video Effects भी मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी Video को ज्यादा Attractive बना सकते हैं। यह Android App Adobe Premiere Clip और Power Director जैसे Apps से भी ज्यादा Powerful है और यह बिलकुल Free में Available है।
9- Adobe Premiere Clip (Video Editing App)
जब हम Video Editing Android Apps के बारे में बात करते हैं तो Adobe Premier Clip का नाम जरूर आता है क्योंकि यह सबसे Popular और Useful Android App है और ज्यादातर लोग इस App का Use करते हैं।
Adobe Premier Clip Android App से आप Video को Trim, Crop और Adjust कर सकते हैं इसके साथ ही आपको बहुत सारे Effects भी Available होते हैं जिन्हे आप आसानी से Use कर सकते हैं। इसके साथ ही यह Android App बिलकुल Free है जिसे Use करने के लिए आपको Pay करने की जरुरत भी नहीं होती है।
10- Viva Video (Video Editing App)
Viva Video Android App एक बहुत ही Powerful Video Editor App है जिससे आप अपनी Video को Trim, Crop और Adjust कर सकते हैं। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इस App को Use करने पर आपको 200 Video Filters और Effects मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी Video को Amazing Look दे सकते हैं।
यह एक Paid Android App है और अगर आप इसे Free में Use करते हैं तो आपकी Video पर Water Mark आ जाता है जिसे Remove करने के लिए आपको Paid Version Use करना होगा आप $ 3.99 में इस App को Purchase कर सकते हैं।
In Conclusion: Video Editing App
हमने इस Article में जितने Video Editing App के बारे में Information को Share किया है उनमे ज्यादातर Android Apps आपको Free में Available हो जाते हैं और जो Free नहीं है उन्हें भी आप Use कर सकते हैं लेकिन आपकी Video में Watermark आ जाता है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.