मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले और अमेरिका में अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर सुधीर चौहान का कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया। उनकी बेटी स्नेहा चौहान ने इस संबंध में जानकारी दी। स्नेहा चौहान भी डॉक्टर हैं और उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है। वह भी अमेरिका में हैं।
क्वार्सी क्षेत्र में सूर्य विहार कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर सुधीर चौहान अमेरिका के साउथ रिचमंड में रहते थे। डॉ चौहान इंटरनल मेडिसिन स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे और कोरोना का उपचार कर रही टीम में फ्रंट लाइन सदस्य थे। डॉ. चौहान ने 1972 में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी। डॉक्टर सुधीर चौहान अमेरिका में तीसरे भारतीय डॉक्टर हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए हैं। कुछ हफ्ते पहले जब उनके बीमार होने की सूचना परिजनों को मिली तो उनकी पत्नी प्रतिभा चौहान व अन्य लोग अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे। उनके निधन की सूचना पर सूर्य विहार कॉलोनी में उनके पड़ोसियों ने भी शोक जताया है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सलीम खान ने डॉ. सुधीर चौहान को कोरोना वॉरियर्स बताते हुए पूरे मेडिकल कॉलेज की ओर से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.