Attempt to cut atm machine at sarsaul aligarh : yashmixtip

 बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल चौराहे पर रविवार रात चोरों ने एटीएम काटकर चोरी की कोशिश की। मगर अलार्म बजने पर पहुंची पुलिस ने भागते दोनों चोरों को दबोच लिया। सीओ द्वितीय मोहसिन खान के अनुसार, सारसौल चौराहे के पास आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम लगा है। रविवार की मध्य रात दो युवक एटीएम केबिन में घुस गए और एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे थे। जिससे अलार्म बज गया। हालांकि, बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया था। इस बीच बदमाश बरौला की ओर भागे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। सीओ ने बताया कि दोनों ने अपने नाम विनोद व अविनाश निवासी बरौला जाफराबाद बताए। उनसे एक बाइक, स्प्रे, तमंचा, प्लास, छेनी, तार, एटीएम काटने संबंधी औजार आदि बरामद हुए। उन्होंने स्वीकारा कि इससे पहले उन्होंने 24 जून की रात मदार गेट के पास इंडिया-1 के एटीएम में चोरी की कोशिश की थी। इनसे जो बाइक बरामद हुई है, वह सारसौल बीमानगर से 24 मई को एक घर के बाहर से चोरी की गई थी। दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

बैंक ने जताया पुलिस का आभार

-सरसौल स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश करते दो बदमाश पुलिस ने पकड़े हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से एटीएम में चोरी की होने से बच गई, जिसके लिए पुलिस टीम बधाई की पात्र है। - अनिल कुमार सिंह अग्रणी बैंक मंडल प्रबंधक

- इस प्रकार की कार्रवाई से आने वाले समय में ऐसी घटनाओं में कमी आएगी, साइबर अपराध को कम करने और बेहतर परिणाम के लिए बैंक और पुलिस के संयुक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है, अलीगढ़ पुलिस की सजगता के लिए आभार। - अतुल सिंह, राज्य समिति सदस्य, ऑल इंडिया नेशनालाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन

-Yash Sharma

0 Comments