अलीगढ़ : नोएडा से किशोरी को लाया युवक, धर्म परिवर्तन कर किया निकाह
महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र की डूडा कालोनी का गैर समुदाय का युवक नोएडा से किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर ले आया और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया। इस वाकये की खबर पर पहुंची पूर्व मेयर संग युवक परिवार ने अभद्रता व धक्का-मुक्की कर दी।
इस खबर पर तमाम भाजपाई पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। बाद में बन्नादेवी थाने में कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खबर पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया। प्रकरण में पूर्व मेयर शकुंतला भारती की तहरीर पर धर्म परिवर्तन आदि का मुकदमा दर्ज कर युवक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वाकया शनिवार सुबह करीब 11 बजे का है। बन्नादेवी थाना क्षेत्र की डूडा कालोनी के समुदाय विशेष के युवक पर पड़ोसियों ने ही आरोप लगाए कि दो माह से वह नोएडा की किशोरी को अपने साथ रख रहा है। किशोरी के रहन-सहन को देखकर पड़ोसियों को शक हुआ तो परिवार से पूछताछ हुई। शनिवार को भाजपा नेता संजू बजाज को इसकी सूचना मिली तो वह कालोनी में पहुंच गए।
इधर, पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी आ गईं। काफी देर विवाद हुआ। शकुंतला भारती का आरोप है कि युवक व उसकी मां ने एक महिला व एक पुरुष के साथ मिलकर उन्हें छत से खींचकर ले जाने की कोशिश की। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता आकर नहीं बचाते तो वह उन्हें जान से मार देते।
इसके बाद भाजपा नेता थाने पर पहुंच गए। थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि संप्रदाय विशेष का युवक इस किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर में रख लिया है। वह नोएडा के सेक्टर 122 की रहने वाली है। उस पर धर्मांतरण भी करा दिया है।
हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत, सीओ मोहसिन खान थाने पर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए। दो घंटे हंगामा चला। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद शकुंतला भारती ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर असद निवासी डूडा कालोनी, बन्नादेवी सहित उसकी मां, एक अन्य महिला व पुरुष पर मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस प्रवक्ता ने धर्म परिवर्तन, बाल विवाह अधिनियम व पूर्व मेयर पर हमले की धाराओं मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपी असद उसकी मां सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर शाम किशोरी परिवार को भी बुलाया जा रहा है।
उसके आने पर आगे कार्रवाई तय की जाएगी। थाने पर पूर्व मेयर संग सुबोध स्वीटी, यतेंद्र, आदित्य पंडित, संजय गोयल, विशाल देशभक्त, संजय शर्मा, सुभाष सुभानू, रामकुमार आर्य, हर्षद हिंदू, पंकज आर्य, दिनेश अग्रवाल, राकेश सहाय, शगुन वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।
निकाह में खड़े किए गए फर्जी मां-बाप
पुलिस जांच में साफ हुआ है कि किशोरी को नोएडा से युवक प्रेमजाल में फंसाकर लाया गया। यहां उसका नाम बदलकर रखा गया। साथ ही शुक्रवार को निकाह कराया गया। निकाल के समय मौलवी के सामने उसके फर्जी मां-बाप खड़े किए गए। ताकि किसी को शक न हो सके। बावजूद इसके मोहल्ले के एक व्यक्ति को किशोरी के हाव भाव देख शक हुआ और खबर भाजपाइयों को शुक्रवार रात ही दे दी गई।
- Yash Sharma
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.